अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में कल संसद भवन के निकट विजिटर्स सेंटर में गोलीबारी की हुई जिसके चलते व्‍हाइट हाउस को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा अभी भी भवन की सुरक्षा कड़ी रखी जा रही है। गोलीबारी में एक व्‍यक्‍ति के मामूली रूप से घायल होने की खबर है। वैसे अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने इसके आतंकी हमला होने से इंकार किया है।


संधिग्ध गिरफ्तार अमेरिकी संसद और व्हाइट हाउस को सुरक्षा में खतरे के चलते बंद करना पड़ा है। कैपिटल हिल स्थित अमेरिकी संसद में स्थित विजिटर्स सेंटर में गोलीबारी होने की रिपोर्ट है। बताया जाता रहा है कि स्थानीय समय के अनुसार सोमवार की सुबह अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में हुए इस हमले के दौरान विजिटर्स सेंटर में काफी लोग मौजूद थे। वहां मौजूद सभी लोगों को कैपिटल में ही शरण लेने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक जिस संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह घायल बताया गया है।ईस्टर की छ़ट्टियों के चलते संसद में अवकाश
राहत की बात यह है कि ईस्टर की छुट्टी के कारण संसद में अवकाश था। लेकिन वाशिंगटन में पर्यटकों के लिहाज से यह बहुत व्यस्त सप्ताह है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 34 देशों के राष्ट्राध्यक्ष 31 मार्च को एनएसएस की शीर्षस्तरीय बैठक में परमाणु मुद्दे पर बातचीत के लिए पहुंचेंगे। इस लिहाज से सभी संभावनाओं पर नजर रखते हुए व्हाइट हाउस की सुरक्षा और सख्त कर दी गयी है। हमले में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ और उसकी हालत गंभीर नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना के किसी आतंकी संबंध होने की संभावना नहीं है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth