फिरोजाबाद। अयोध्या को लेकर आने वाले फैसले पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त, आईजी ने अधिकारियो के साथ बैठक ली। शाम को डीएम, एसएसपी ने पुलिसबल के साथ रसूलपुर से गांधी पार्क तक फ्लैग मार्च कर जनता का सुरक्षा का अहसास दिलाया। अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कार्य पूरा हो गया है। फैसला इसी माह सुनाया जाएगा। जिले की जनता को फैसले के सम्बन्ध में बैठकों में बुलाया गया और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इसी सम्बंध में मंडलायुक्त अनिल कुमार, आईजी ए सतीश गणेश मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्हांने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि फैसला आने से पूर्व जनता से मधुर सम्बंध बनाए रखें। बैठक के बाद डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने पुलिस बल के साथ रसूलपुर से गांधी पार्क तक पैदल मार्च किया। फ्लैग मार्च में अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान चल रहे थे। मार्च में सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी इंदुप्रभा सिंह, सीओ सदर बलदेव सिंह खनेडा, डीआईओ दयाशंकर दयाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive