- वोट देने से पहले मैं बहुत एक्साइटेड थी, मुझे बहुत अच्छा लगा पहली बार वोट देकर। एक अच्छी सरकार बने ये सोच के वोट डाला है। - आयुषी

- बहुत अच्छा लगा वोट डाल के, एक नया अनुभव था। अच्छे लोग जीत के आएं और प्रदेश का विकास हो, ये ही चाहती हूं।

- गौरी

- ये मेरा पहला वोट है, काफी एक्साइटेड थी ईवीएम में वोट डालने को लेकर। प्रदेश के विकास को लेकर वोट डाला है।

- लक्ष्मी

- अच्छी सरकार बने जो विकास कर सके और रोजगार दे सके ये सोच के वोट किया है।

- सरदार सिंह

- पहली बार वोट देने आयी हूं। मैं चाहती हूं ऐसी सरकार बने जो अच्छी शिक्षा पर ध्यान दे, प्रदेश का विकास करे, रोजगार मिले।

- मेनका

- ये मेरा पहला वोट है कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों में वोट दिया है पर विधानसभा चुनावों में पहली बार वोट दिया, एक ऐसी सरकार आनी चाहिए जो जनकल्याण कर सके।

- रामचरण

- बहुत खुश हूं पहली बार वोट देके, अपने पापा के साथ वोट देने आयी हूं, बस यही चाहती हूं अच्छे लोग प्रदेश को चलाये।

ं- श्वेता

- मुझे बहुत खुशी हो रही है पहली बार वोट देके, जो विकास कर सके वे लोग ही जीतने चाहिए।

- उर्मिला अय्यर

- बहुत समय से इंतजार कर रहा था कब वोट डालूं, आज वो इंतजार पूरा हो गया, जो रोजगार दे सके वही जीतना चाहिए।

- सरबजोत सिंह

Posted By: Inextlive