केंद्र सरकार ने बीते एक साल में काले धन से जुड़े कई मामलों का खुलासा करके 7800 करोड़ का कालाधन पकड़ा है. वित्तीय खूफिया इकाई ने 2013-14 के बीच अब तक के सबसे ज्‍यादा संदिग्‍ध लेनदेन को पकड़ा है.

100 परसेंट का उछाल आया
केंद्र सरकार की एक वित्तीय खूफिया इकाई ने बीते साल में अब तक के सबसे ज्यादा संदिग्ध लेनदेन के मामले पकड़े हैं. इस इकाई को पिछले वर्ष 61,953 एसटीआर मिली हैं. इससे पहले इस इकाई को 2012-13 में 31731 एसटीआर मिली हैं. ऐसे में इन मामलों में 100 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है. फाइनेंस मिनिस्टर की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय खूफिया इकाई की मदद से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और कस्टम एवं सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने क्रमश: 7078 करोड़ रुपये एवं 750 करोड़ के कालाधन को पकड़ा है.

कोयले में कालिख का अंदेशा

इन अवैध लेनदेनों के कोयले के कारोबार से संबंधित होने की आशंका जताई जा रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोल ब्लॉक्स के आबंटन रद किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने एक बार फिर ब्लॉक्स की नीलामी कर दी है. नई नीलामी प्रक्रिया पर संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की है जिसमें नीलामी प्रक्रिया की खामियों का जिक्र है. संसद में पेश की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नीलामी प्रक्रिया के दौरान छोटे उद्यमियों को इग्नोर किया गया है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra