गांवों के विकास के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश में लगी रहती है। भारत एक ऐसा देश है जहां आधी से ज्‍यादा आबादी गांवों में रहती है। ऐसे में सभी को अच्‍छी शिक्षा व सुविधांए मिल सके सरकार इसके लिए नई-नई योजनाएं शुरु करती हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कुछ गांव ऐसे हैं जिन्‍हें देखकर आप शहर की चमक-धमक भूल जाएंगे। ये हाईटेक गांव अपने विकास के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं तो आइए देखते हैं ऐसे ही पांच हाईटेक गांवों की तस्‍वीर...


2. पुंसरी गांव (गुजरात) :जिस गांव में सारी सुविधांए शहर जैसी हों, तो वो गांव काफी संपन्न माना जाता है। गुजरात का पुंसरी गांव इसका बेहतर उदाहरण है। इस गांव को अर्बन फेसिलिटी का गांव कहा जाता है। यह गांव इसलिए चर्चित है क्योंकि यहां पर सबकुछ शहर जैसा ही है। यहां 24 घंटे बिजली, वाई-फाई, सोलर पावर लैंप्स, सीसीटीवी कैमरा, इंडिपेंडेंट बस सर्विस और पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध है। यहां स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक सारी सुविधाएं हैं। यहां इलाज के लिए आपको शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। 4. पोठानिक्कड़ (केरल) :


केरल का पोठानिक्कड़ गांव भारत का पहला ऐसा गांव है, जहां पर साक्षरता दर 100 प्रतिशत है। बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार ने यहां कई तरह की स्कीम शुरु की हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति यहां बिना पढ़ा-लिखा नहीं मिलेगा। लड़कों और लड़कियों को शिक्षा का समान अधिकार है, उन्हें यहां अच्छी से अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जाती है। यही वजह है इस गांव का एजुकेशन सिस्टम देश की सबसे बेहतर शिक्षा प्रणालियों में से एक है। 5. काठेवाड़ी (महाराष्ट्र) :

साल 2008 में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा इस गांव को एडॉप्ट किया गया था। उसके बाद से यह एक मॉडल गांव बन गया। यहां ज्यादातर घरों में बॉयो टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाता है। जो इस गांव की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा गांव के विकास के लिए यहां कई अन्य योजनाएं चलाई गई हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari