पढ़ाई खत्‍म होते ही आपके ऊपर नौकरी पाने का दबाव बढ़ जाता है। कभी इस कंपनी तो कभी उस कंपनी एक जॉब पाने के लिए आप न जाने कितने चक्‍कर काटते हैं। फ्रेशर होने के चलते कंपनियां आपको हॉयर करने में थोड़ी कंजूसी दिखाती हैं। तो आइए आपको बताते हैं कुछ खास टिप्‍स जिसे पढ़कर आपको तुरंत मिल जाएगी नौकरी...


इंट्रोडक्शन में न हो कोई गड़बड़ीफ्रेशर होने पर इंटरव्यू करने वाले का पहला सवाल इंट्रोडक्शन को लेकर ही होता है। अगर इंट्रो़डक्शन में आप अटके तो मतलब साफ है कि आप में कॉन्फिडेंस की कमी है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप खुद को प्रेजेंट करने की अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर लें।अपनी काबिलियत की चर्चा करेंरिज्यूमे बनाते समय आप उसमें अपने अच्छे काम का जिक्र जरूर करते हैं। मसलन आपने कॉलेज टाइम किस प्रोजेक्ट पर काम किया है, इंटरव्यू के समय आपसे उसी प्रोजेक्ट से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। ध्यान रहे ये सवाल काफी टेढ़े-मेढ़े भी हो सकते हैं, तो सोच-समझकर जवाब दीजिए। इससे आपकी स्किल का पता चलता है और उसी के मुताबिक आपको काम भी मिल सकता हैं।


सोशल मीडिया पर खुद की इमेज बनाएं
शार्ट लिस्ट होने के बाद अक्सर कंपनी फेसबुक समेत सभी सोशल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपकी प्रोफाइल सर्च करती हैं। इससे उन्हें अपकी पर्सेनैलिटी और पैशन का पता चलता है। बेहतर है कि आप जिस फील्ड में काम करने जा रहा हैं, उससे जुड़ी एक्टिविटी को अपलोड करते रहें।

नौकरी पाना है तो इंटरव्यू के लिए पहन कर जाएं इस रंग के कपड़ेInteresting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari