सिकंदराबाद में इसी महीने एक होटल की इमारत गिर गई थी


आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के मौला अली इलाक़े में दो कच्चे मकानों के गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है.मारे गए लोग मज़दूर थे, जो राज्य के महबूब नगर, रंगा रेड्डी ज़िले से आए थे.हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी पी कृष्ण बाबू ने ये जानकारी दी है.मकान के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.बचाव कार्यबचावकर्मी दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.हैदराबाद में लगातार बारिश हो रही है और अनुमान है कि अगले 48 घंटों तक बारिश होगी. आंध्र प्रदेश के कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति है.बाढ़ और बारिश के कारण राज्य में 12 लोगों की मौत हो गई है.इसी महीने सिकंदराबाद में एक होटल की इमारत गिर गई थी, जिसके कारण 18 लोगों की मौत हो गई थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh