देश में हर साल बड़ी संख्‍या में फ‍िल्‍में रिलीज होती हैं। ज‍िनमें कई फ‍िल्‍मों का बजट 10 करोड़ से लेकर 100 करोड़ रुपये तक होता है। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि ये करोड़ों का बजट सि‍र्फ फ‍िल्‍मों का ही नहीं बल्‍क‍ि टीवी शोज का भी है। इंटरटेनमेंट की दुन‍िया में कई ऐसे महंगे टीवी शो चर्चा में रहे। रि‍पोर्ट की मानें तो ये टैक्‍स र‍िटर्न प्रि‍पेयर्स स‍िस्‍टम यानी क‍ि TRPS में भी अव्‍वल रहें। जानें बीते 5 सालों के चर्चित 5 मंहगे टीवी शो के बारे में...


महाभारत: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'महाभारत' का नाम है। सिद्धार्थ कुमार तिवारी के इस शो को माना जाता है कि इसे बनाने में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आई। इसके वीएफएक्स और सेट्स पर ही कई करोड़ रुपये खर्च हुए थ्ो। इस शो की शूटिंग देश-विदेश की कई लोकेशंस पर भी हुई थी। बड़ी संख्या में इस शो के दर्शक रहें। युद्ध: महंगे टीवी शोज में साल 2014 में आने वाला टीवी शो युद्ध भी शामिल रहा है। इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन लीड रोल में रहे हैं। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे शो के लिए अमिताभ बच्चन प्रति एपिसोड करीब 3 करोड़ रुपये लेते थ्ो। जिससे साफ है कि इस टीवी शो का निर्माण भी जबरदस्त मंहगा रहा होगा। 24 सीजन 2:
वहीं 2016 में शुरू हुआ टीवी शो 24 सीजन 2 भी शामिल रह चुका है। इस टीवी शो में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर लीड रोल में रहे। इस शो को लेकर चर्चा रही कि इसमें अनिल कपूर ने हर एपिसोड के लिए शो के निर्माताओं से करीब 2 करोड़ रुपये लिये थे। यह एक अमेरिकन शो पर आधारित रहा है। पहला सीजन 2013 में आया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra