आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह ही प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट पर भी होना बेहद जरूरी है। ऐसे में प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट में सबसे पहले लिंकडिन का नाम आता है। यह जॉब दिलाने में अहम भूमिका अदा करती है। जिससे यहां पर बना आपका प्रोफाइल का काफी दमदार होना चाहिए। ऐसे में आइए जानें लिंकडिन की प्रोफाइल को दमदार बनाने के ये 5 टिप्‍स...


अट्रैक्िटव हेडलाइन:अट्रैक्िटव हेडलाइन का मतलब है कि आप प्रोफाइल में जब हेडलाइन डालें तो उसमें अच्छे शब्दों का प्रयोग हो। आई कैचिंग वर्ड लिखें हो जिससे एक बार अगर कोई आपकी प्रोफाइल चेक करे तो वह बिना पूरी प्रोफाइल देखे वापस न जाए। अक्सर हेडलाइन दमदार नहीं होती तो लोग उसे छोड़ आगे बढ़ जाते हैं। वर्क एक्सपीरिएंस:अगर आप फ्रेशर हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर आप कहीं जॉब कर रहे हैं तो आपको अपने एक्सपीरिएंस का जिक्र करना तो बनता है। यहां पर आप अपने अनुभव को बता सकते हैं। इसके अलावा कहां और कब ट्रांसफर हुआ, किन-किन जगहों पर काम किया है। अपनी अच्छाइयों को भी जरूर बताएं। लिमिटेड अचीवमेंट:
अपनी उपलब्धियों का जिक्र जरूर करो, लेकिन लिमिटेड वर्ड में। आपको अपने पिछले प्रोफेशन में किन कामों को की वजह से पुरस्कार मिले हैं। आपके काम से कंपनी को कितना फायदा हुआ था। यह छोटी-छोटी बातें लिखने से आपकी प्रोफाइल ज्यादा अच्छी दिखने लगती हैं। जिससे जॉब के चांस अच्छे होते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra