द ग्रेट इंडियन मिडिल क्ला स का आसमान में उड़ने का सपना कुछ वक्त पहले तक टूटता दिख रहा था. अचानक यह सूरत बदलती हुई दिख रही है. संभव है कि कुछ दिनों बाद आप एक हजार रुपए में हवाई सफर का मजा लेते नजर आएं.


एयर एशिया की इंडियन एविएशन सेक्टार में एंट्री की घोषणा के साथ ही एक बार फिर एयरलाइंस के बीच प्राइस वार छिड़ने की आशंका जताई जा रही है. आपको ध्याएन होगा मार्केट शेयर ग्रो करने के लिए ऐसा पहले भी हो चुका है जब कई सारे लो कॉस्ट कैरियर्स ने ऑपरेट करना शुरू किया था. टोनी फर्नांडीज की बजट कैरियर एयर एशिया ने इंडिया में एंट्री के लिए टाटा ग्रुप से हाथ मिलाया है. इससे जहां टाटा की एविएशन में वापसी हो रही है वहीं टोनी की मलेशियन एयरलाइंस को इंडियन मार्केट में पैर पसारने का मौका मिलेगा.महीनों पहले एडवांस में टिकट बुक कराने वाले पैसेंजर्स को अट्रैक्टम करने के लिए एयर एशिया 999 रुपए में टिकट ऑफर कर सकती है. इतना ही नहीं दिल्लील-मुंबई रूट की जगह वह छोटे शहरों पर फोकस करने की सोच रही है.
रिर्पोटों के मुताबिक उसके रडार पर चेन्न्ई, हैदराबाद, बंगलुरू, जयपुर और अहमदाबाद जैसे रूट हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh