चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की यह 7वीं जेल यात्रा है। इससे पहले वे चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में 6 बार जेल यात्रा कर चुके हैं। फैसला आने के बाद लालू ने ट्वीट किया उनके बेटे ने भी ट्वीट किया और बिहार के उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया ट्वीटर पर ही दी।


लालू प्रसाद यादवसीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'झूठे जुमले बुनने वालों, सच अपनी जिद पर खड़ा है, धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है। ऐ सुनो कान खोलकर, आप इस गुदड़ी के लाल को परेशान कर सकते हैं, पराजित नहीं।'ईडी के शिकंजे में मीसा भारती, कभी नाम तो कभी कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में रही लालू की ये दुलारीसुशील मोदीजो बोया वो पाया! बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई। यह तो होना ही था।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जेड प्लस सिक्योरिटी छिनीबेटों के साथ फैसला सुनने पहुंचे दोनों पूर्व सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने पुत्र तेजस्वी यादव के साथ और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र अपने पुत्र नीतीश मिश्र के साथ शुक्रवार शाम को ही रांची पहुंच गए। लालू के साथ 50 विधायक और बड़ी संख्या में समर्थक आए हुए थे। परिणामस्वरूप शहर के तमाम गेस्टहाउस और होटल में जगह नहीं बची थी। शहर में जगह-जगह विभिन्न स्थानीय कारणों का हवाला देकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई जिन्हें किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए हर तरह से तैयार रहने और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। कारण कुछ भी हो कुल मिलाकर पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। संदेश साफ था कि उपद्रव करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और न कोई छूट दी जाएगी।केजरीवाल कोई हिरोइन नहीं जो उन्हें गले लगाउं- लालू प्रसाद यादवचारा घोटाले में लालू अब तक छह बार जेल जा चुके हैं। यह 7वीं जेल यात्रा है।1. पहली बार 30 जुलाई, 1997 को (135 दिन रहे)2. दूसरी बार 28 अक्टूबर, 1998 को (73 दिन)3. तीसरी बार 5 अप्रैल, 2000 को (11 दिन)4. चौथी बार 28 नवंबर, 2000 (1  दिन)5. पांचवीं बार 26 नवंबर, 2001 को (23 दिन)6. छठी बार 3 अक्टूबर, 2013 को (2 माह, 10 दिन)7. सातवीं बार 23 दिसंबर, 2017 कोकन्हैया ने छुए लालू के पैर तो हंगामा है क्यूं बरपा

Posted By: Satyendra Kumar Singh