कर्नाटक विधानसभा में कल सोमवार को एक विधायक के भद्दे इशारों से महौल काफी अराजक और तनवापूर्ण हो गया. विधायक का विधानसभा अध्‍यक्ष के साथ विवाद हो गया. हालांकि सदन में बिगड़ती स्थिति के बाद विधायक को मार्शलों के जरिये सदन से बाहर निकलवाया गया.

कुर्सी के पास विरोध प्रदर्शन
कल कर्नाटक विधानसभा में माहौल काफी बिगड़ गया. एक कांग्रेस विधायक का विधानसभा अध्यक्ष के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद कांग्रेस विधायक जेडी(एस) के दो सदस्यों के साथ अध्यक्ष की कुर्सी के पास आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस पर विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें मना करने का प्रयास किया लेकिन विधायक नहीं माने. जिससे सदन में बिगड़ती स्थिति के बाद विधायक को मार्शलों के जरिये सदन से बाहर निकलवाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष कागोडू थिमप्पा ने जेडी(एस) विधायक मंजूनाथ गौड़ा को भद्दे इशारे करने पर मार्शल की मदद से बाहर निकालने का आदेश दिया. चिक्कबल्लापुर और कोलार जिलों में पेयजल की समस्या को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंजूनाथ गौड़ा बहस कर रहे थे.

 

बजट प्रस्तावों में शामिल नहीं
वहीं इस दौरान चिक्कबल्लापुर और कोलार के विधायकों ने कांग्रेसी नेता रमेश कुमार को इस संबंध में प्रश्न उठाने से रोकने के थिमप्पा के प्रयास पर नाराजगी जताई. राज्य में पेयजल की समस्या की में हिस्सा लेने के दौरान कृष्णा रेड्डी जेडी(एस) ने येत्तीनाहोले परियोजना को बजट प्रस्तावों में शामिल नहीं का मामला उठाया. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक पी.एम. नरेंद्र स्वामी ने  कहा कि इस परियोजना पर अभी काम चल रहा है. इसके बाद कुमार लगातार कई मुद्दों पर गुस्से में बोलते जा रहे थे. जिससे इस पर अध्यक्ष ने कहा, 'कुमार.. भाषण देना बंद करिए. मैं अब आपको और अधिक बोलने की इजाजत नहीं दे सकता.' कुमार ने कहा कि यदि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा, तो वह वहां से चले जाएंगे. इस पर अध्यक्ष ने उन्हें जाने को बोल दिया. 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh