पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश बुधवार को मेन स्थित अपने घर में गिर गए जिससे उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई।


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रापति जार्ज एच डब्ल्यू बुश के प्रवक्ता जिम मैक्गार्थ ने बताया कि 91 वर्षीय बुश की अपने घर पर ही गिरने गर्दन की हड्डी टूट गयी है लेकिन उनके जीवन के लिए कोई खतरा नहीं है। फिल्हाल उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हैं। उनकी गर्दन पर पट्टी लगाई गई है। घर में गिरने के बाद उन्हें पोर्टलैंड में मेन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। बुश पार्किंसन बीमारी से पीडि़त हैं जिसकी वजह से वह व्हीलचेयर का प्रयोग करते हैं। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी उन्हें सांस में तकलीफ के चलते एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
बुश पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश और फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश के पिता हैं। वह आठ साल तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहे। उस दौरान रोनाल्ड रीगन अमेरिका के राष्ट्रपति थे। 1988 में डेमोक्रेट उम्मीदवार माइकल डुकासिस को हरा कर वह अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति बने। 1989 में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभाला और चार साल तक इस पद पर रहे। पिछले साल 12 जून को अपने 90वें जन्मदिन पर उन्होंने सेना की टीम के साथ केनबंकपोर्ट के नजदीक पैराशूट के सहारे हवा में कूद कर दिखाया था।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth