भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को ब्लाॅक करने के बाद अब ट्विटर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत का अकाउंट भी ब्लाॅक कर दिया है। इससे पहले ट्विटर ने 6 अगस्त को राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।


देहरादून (एएनआई)। ट्विटर इंडिया ने गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत के खाते को नियमों का उल्लंघन करने के लिए ब्लॉक कर दिया। यह कदम ट्विटर द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग साइट के नियमों के उल्लंघन के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के आधिकारिक हैंडल को ब्लॉक करने के तुरंत बाद उठाया है। इस बात की जानकारी देते हुए एक फेसबुक पोस्ट में हरीश सिंह रावत ने कहा, लोकतंत्र में मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले बुधवार को ट्विटर इंडिया ने दिल्ली हाई कोर्ट को जानकारी दी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया है।कांग्रेस बोली पार्टी को लोगों की आवाज उठाने से कोई नहीं रोकेगा
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि पार्टी को लोगों की आवाज उठाने से कोई नहीं रोकेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्विटर ने सरकार के दबाव में काम करते हुए पूरे भारत में 5,000 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खातों को ब्लाॅक कर दिया है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पांच और वरिष्ठ नेताओं के आधिकारिक हैंडल भी बंद कर दिए हैं।कांग्रेस सचिव-संचार विनीत पुनिया ने एक ट्वीट में कहा कि AICC महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी सांसद मनिकम टैगोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र के ट्विटर हैंडल सिंह अलवर को बंद कर दिया गया है। इस वजह से राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हुआ ब्लाॅकवहीं इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े रहेंगे और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। 6 अगस्त को, ट्विटर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया था जिसमें दिल्ली में एक दुष्कर्म और हत्या पीड़िता के रिश्तेदारों की पहचान का खुलासा किया गया था। पीड़िता नाबालिग थी। कांग्रेस नेता आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र सरकार के दबाव में ऐसा किया गया है।

Posted By: Shweta Mishra