JAMSHEDPUR : धोखा देकर 22 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ठगने के आरोपित सुनील साहू उर्फ राकेश साहू को उलीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. घटना के संबंध में गाड़ीवान पट्टी कीताडीह निवासी अब्दुल फरीद खान के बयान पर उलीडीह थाने में मामला दर्ज कराया गया था. अब्दुल फरीद खान ने बताया था कि दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 तक आरोपित केदार साहू तथा सुनील साहू ने बैंक से 22 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर सिंडीकेट बैंक, उलीडीह में एफडी कराने के नाम पर ढाई लाख रुपये ले लिए. आरोपित ने कहा था कि ढाई लाख रुपये फिक्स डिपोजिट कराएंगे तब आपको बैंक से 22 लाख रुपये मिल जाएंगे. लालच में आकर पीडि़त अब्दुल फरीद खान ने ढाई लाख रुपये का एफडी करा दिया. पैसे उसने दोनों आरोपित को दे दिया. इसी बीच न उसका एफडी हुआ और न बैंक से लोन ही मिला. थाने में मामला दर्ज होते ही उलीडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित सुनील साहू उर्फ राकेश साहू साई कांप्लेक्स एनएच 33 निवासी को गिरफ्तार कर लिया.

Posted By: Kishor Kumar