Allahabad : जरूरत से ज्यादा स्मार्टनेस कभी-कभी भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में एक्सईएन नलकूप डिपार्टमेंट के साथ हुआ. पहले फर्जी रिपोर्ट सौंपी और फिर डीएम राजशेखर के सामने मीटिंग में भी झूठ बोलकर इसे सही साबित किया. इस फर्जीवाड़े पर डीएम ने संबंधित ऑफिसर के खिलाफ सस्पेंशन की संस्तुति करने का डिसीजन लिया है. विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ऐसे 55 कर्मचारियों व अधिकारियों पर गाज गिरी है...


सत्यापन में सामने आ गई थी सच्चाईगलत रिपोर्ट मिलने पर पहले ही डीएम ने मामले का सत्यापन करा लिया था। जिसमें खराब नलकूपों की संख्या ज्यादा मिली थी। जबकि रिपोर्ट में कम बताई गई थी। वहीं छह माह पहले बडग़ांव से मऊआइमा के बीच बनी सड़क खराब हो जाने पर डीएम नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि महीने के अंत तक सड़क की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो जेई और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मिड डे मील में गड़बड़ी मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कुल बताया कि 55 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें सात को सस्पेंड, पांच को प्रतिकूल प्रविष्टि और 43 को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। मीटिंग में डीएम ने बताया कि कौशल विकास मिशन योजना के तहत कुल एक लाख 17 हजार लोगो ंने पंजीकरण कराया है।

Posted By: Inextlive