अब भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में दो देशों के र‍िश्‍तों की चमक साफ द‍िखाई देगी। आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मिर्जापुर में सोलर पॉवर प्‍लांट यानी क‍ि सौर ऊर्जा संयत्र का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। यह उत्‍तर प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्‍लांट है। खास बात तो यह है क‍ि भारत में हुए सोलर पॉवर प्‍लांट के उद्घाटन को आज पूरी दुन‍िया ने देखा। आइए जानें क्‍या है इसकी खास‍ियत...


पॉवर प्लांट 75 मेगा वाट काआज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान मिर्जापुर के छानबे ब्लाक के दादर कला गांव में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया है। यह पॉवर प्लांट 75 मेगा वाट का है। 388 एकड़ क्षेत्र में बना प्लांटयह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट है। यह करीब 388 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस सोलर पॉवर प्लांट से बिजली जिगना के 132 केवी पावर हाऊस को सप्लाई की जाएगी।400 वाट बिजली पैदा हो रहीइस सोलर पॉवर प्लांट में करीब तीन लाख 18650 प्लेटें लगी हैं। प्रत्येक प्लेट से 400 वाट बिजली पैदा हो रही है। ऐसे में कंपनी सरकार को चार रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देगी।
हैंडसम लुक के लिए लाखों खर्च कर देते हैं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, उन्हें बाय कहने से पहले जानें उनकी ये 5 बातें

 

Posted By: Shweta Mishra