बताते हैं कि मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्‍नी मुमताज की याद में ताज महल जैसा अजूबा बनवाकर खड़ा कर दिया। उसके बाद उसको बनाने वाले सभी कारीगरों के उसने हाथ कटवा दिए थे ताकि फिर दोबारा कोई और ताज महल न बना सके। इसके बावजूद आज के समय में एक और ऐसा पति सामने आया है जिसने अपनी पत्‍नी की याद में हूबहू वैसा ही दूसरा ताजमहल बनाकर खड़ा कर दिया है। कौन हैं ये जनाब आइए बताएं।

इन्होंने किया ये कमाल
ये हैं मादक प्रदार्थ की तस्करी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला कारागार में सजा काट रहे फ्रांस के एक कैदी। इनका नाम है एलवर्ट। एलवर्ट ने बैरक में ही अपने बंदी साथियों की मदद से फेविकाल और माचिस की तीलियों से एक बेहद खूबसूरत सा ताज महल बनाया है। एलवर्ट का कहना है कि उसने ये प्यार सा तोहफा अपनी पत्नी के लिए नए साल के गिफ्ट के तौर पर तैयार किया है। फिलहाल प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो जेल प्रशासन ने उसके इस खास तोहफे को सुरक्षित रखने का प्रबंध कर लिया है।
जेल प्रशासन ने बताया
जेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि इस कैदी ने तीस हजार तीली और दो किलो फेविकोल की मदद से ताज का ये प्रतिरूप तैयार किया है। बताया गया है कि कारागार के जिस बैरक में एलवर्ट हैं उसी में किशुनपुर गांव का रहने वाला धीरेंद्र पटेल भी चरस तस्करी के आरोप में दिसंबर 2015 से बंद है। यहीं पर मनौव्वर नाम का भी एक कैदी है। बैरक के पहरेदारों ने बताया कि भाषायी दिक्कत के चलते एलवर्ट हमेशा ही खामोश रहा करता था।
पढ़ें इसे भी : पाकिस्तानी जर्नालिस्ट की अंग्रेजी सुन हंस-हंस के पागल हो जायेंगे आप
तब आया ऐसा आइडिया
इस खामोशी ने उसको आइडिया दिया अपनी पत्नी की याद में कुछ खास करने का। ऐसे में उसने सोच लिया ताजमहल का प्रतिरूप बनाने के बारे में। उसकी इस मेहनत को देख बैरक के और कैदी उसके करीब आने लगे। उन्होंने उसके जज्बातों को समझने की कोशिश की। संकेतों में एलवर्ट ने भी उन सभी कैदी साथियों को अपने प्यार से जुदाई की तड़प का अहसास कराया। उसकी भावनाओं को समझकर धीरेंद्र और मनौव्वर समेत और कैदी भी उसके करीब आए और उसकी मदद करने में जुट गए।
पढ़ें इसे भी : 11 दिन का बच्चा खोने वाली इस मां ने दूसरे नवजातों का पेट भरकर पाया सुकून

जेल अधिकारियों ने भी की मदद
सिर्फ यही नहीं जेल के अधिकारियों ने जब उसका ये हुनर देखा तो उन्होंने भी उसका जरूरत का सामान उपलब्ध कराया। उसको बनाने के बाद एलवर्ट ने बताया कि अब जब भी कोई उससे मिलने के लिए आएगा, तो वह उसके हाथों ये तोहफा अपनी पत्नी को भिजवा देगा। सूत्रों ने ये भी बताया कि उसको पुलिस ने सोनौली में गिरफ्तार किया था। वह फ्रांस से खास ताजमहल को देखने के लिए आगरा जा रहा था। बॉर्डर पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन के चलते उसको गिरफ्तार कर लिया गया और अब वो जेल में है।
पढ़ें इसे भी : ये मजेदार क्रिसमस सेलिब्रेशन वीडियो देखे क्या

जेलर ने बताया ऐसा
फिलहाल एलवर्ट ताजमहल बना चुका है और अब वो माचिस की तीलियों से हेलीकॉप्टर तैयार कर रहा है। वहां के जेलर आरके सिंह ने बताया कि फ्रांस के इस कैदी ने जेल में बंद बैरक के साथियों की मदद से माचिस की तीलियों का ताजमहल बनाया। उस बेहतरीन मॉडल को सुरक्षित रखने के लिए उसे धीरेंद्र पटेल के गांव किशुनपुर भेजा गया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma