KANPUR : सप्लाई विभाग के अफसर कागजों पर राशन कार्ड बनवा रहे हैं। गांव-देहात छोडि़ए, शहर के पॉश इलाकों तक में राशन कार्ड का सर्वे ठीक से नहीं करवाया जा रहा है। आला अफसरों ने फाइलों में होने वाले सर्वे के खेल को पकड़ा तो एडीएम सप्लाई और डीएसओ बगले झांकते मिले। दोनों ही अफसरों को लास्ट वार्निग देने के साथ ही जिम्मेदार राशनिंग अफसरों व लेखपालों पर कार्यवाही के निर्देश डीएम ने जारी किये हैं।

अर्बन एरिया में अभियान के तहत बीएलओ को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें डोर टू डोर फॉर्म भरवाकर जमा करने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा सिविल डिफेंस के माध्यम से जगह-जगह कैम्पों के माध्यम से फॉर्म भरवाने के आदेश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive