आधार से होगी अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति लेवल पांच तीन और दो के लिए होगी परीक्षा पटना सहित 13 शहरों में होगी परीक्षा


पटना (ब्यूरो)। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-2) के लिए अधिसूचना जारी कर दी. 12 जून से यह परीक्षा पटना सहित देश के 13 शहरों में होगी. इसमें अभ्यर्थियों की पहचान आधार आधारित बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से होगी. इससे परीक्षा के दौरान किसी के बदले दूसरे अभ्यर्थी के बैठने या कदाचार से बचाव व निष्पक्ष परीक्षा संचालन को बढ़ावा मिलेगा. नन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के तहत वेतन स्तर पांच, तीन और दो के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा 12 से 17 जून तक होगी. आरआरबी सीबीटी-2 के लिए भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गोरखपुर, मुंबई, मुजफ्फरपुर, रांची और सिकंदराबाद में 12 जून को लेवल पांच, 13 जून को लेवल दो और 14 जून को लेवल तीन के लिए परीक्षा होगी. इसके अतिरिक्त 15, 16 और 17 जून को पटना के अतिरिक्त अजमेर, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, इलाहाबाद, मालदा और तिरुवनंतपुरम में भी लेवल पांच, तीन और दो के लिए परीक्षा होगी.

10 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे यात्रा प्राधिकरण पत्र
सीबीटी-2 के लिए अभ्यर्थियों को हर स्तर व तिथि के लिए अलग-अलग ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. एक उम्मीदवार को संभव हो कि उसकी सभी परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर मिले. इसमें उनका परीक्षा केंद्र का शहर एक ही होगा, लेकिन परीक्षा केंद्र अलग हो सकता है. एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 10 दिन पहले आरआरबी की वेबसाइटों पर यात्रा प्राधिकार पत्र व ई-प्रवेश पत्र डाल दिए जाएंगे. परीक्षा के चार दिन पहले ई-प्रवेश पत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थियों का आधार ङ्क्षलक्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण परीक्षा केंद्र में पहले किया जाएगा.

Posted By: Patna Desk