एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आखिरकार अपना पहला शार्प डिस्प्ले टैबलेट जीपैड 8.3 लांच कर दिया है. यह एलजी का पहला टैबलेट है जिसे लेकर कंपनी बेहद उत्साहित है. उसे उम्मीद है कि इस टैबलेट के जरिए वह सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियों को टक्कर दे सकती है.


एप्पल के शार्प रेटिना डिस्प्ले वाले टैबलेट आईपैड मिनी को लांच होने में अभी वक्त है और सैमसंग का टैब-3 भी डिस्प्ले के मामले में अभी पीछे है. सोर्सेज के मुताबिक, साउथ कोरिया में यह टैबलेट 550,000 वॉन (करीब 31,768 रुपए) में बेचा जाएगा. जीपैड 8.3 टैबलेट में 1920 इनटू 1200 मेगापिक्सेल का रिजॉल्यूशन है. साथ ही 273 पिक्सेल प्रति इंच की डेंसिटी है. इस टैबलेट में एंड्रॉयड 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसी के साथ 1.7 गीगाहट्र्ज का क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 600 प्रॉसेसर भी है. 2 जीबी रैम वाले इस टैब में बड़ी स्क्रीन के कारण वीडियो देखने का मजा ही अलग है.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav