गंगोह (सहारनपुर) : 60.30 फीसद

कैंट (लखनऊ) : 29.55 फीसद

- जलालपुर सेकंड और जैदपुर थर्ड पोजीशन पर

LUCKNOW :

प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में सहारनपुर की गंगोह सीट के मतदाता 'फ‌र्स्ट डिवीजन' से पास हुए। वहीं, अंबेडकरनगर के जलालपुर व बाराबंकी की जैदपुर सीट के मतदाता मामूली अंतर से चूक गए। हालांकि, इन दोनों सीटों का वोटिंग प्रतिशत भी सम्मानजनक रहा। उधर, इन सभी 11 सीटों में सबसे फिसड्डी लखनऊ कैंट सीट रही, जहां प्रदेश में सबसे कम वोटर्स ने पोलिंग सेंटर्स का रुख किया। यानी यहां के वोटर्स ने वोट के लिये मिली छुट्टी का तो भरपूर लुत्फ लिया लेकिन, वोट देने से गुरेज किया। जहां तक पूरे प्रदेश की सभी 11 सीटों की बात की जाये तो मतदान का ओवरऑल प्रतिशत 47.05 रहा।

पार किया 60 फीसद का आंकड़ा

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि सोमवार को हुए उपचुनाव में सहारनपुर की गंगोह सीट पर मतदाताओं ने वोटिंग को लेकर खासा उत्साह दिखाया। यहां कुल 60.30 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट पर 58.80 फीसद मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने पोलिंग सेंटर्स तक पहुंचे और वोट किया। बाराबंकी की जैदपुर सीट पर 58 फीसद मतदाताओं ने वोट किया। इसके अलावा चित्रकूट की मानिकपुर सीट पर भी मतदाताओं ने उपचुनाव को महत्व देते हुए वोटिंग के अधिकार का प्रयोग किया। यहां 52.10 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। बहराइच की बलहा सुरक्षित सीट पर भी 52 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि, मऊ की घोसी सीट पर इससे कुछ कम यानी 51 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।

शहरी क्षेत्र का हाल खराब

जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्र वाली सीटों पर कमोबेश मतदाता ज्यादा जागरूक निकले वहीं, शहरी क्षेत्र की सीटों पर मतदाताओं में मायूसी देखने में आई। इसमें लखनऊ कैंट सबसे फिसड्डी साबित हुआ जहां सबसे कम 29.55 फीसद ही वोटर्स घरों से बाहर निकले और वोट किया। कानपुर की गोविंदनगर सीट पर भी वोटिंग का हाल खराब रहा। यहां पर महज 32.60 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अलीगढ़ की इगलास सीट का भी हाल कोई खास अच्छा नहीं रहा, यहां का मतदान प्रतिशत 36.20 फीसद रहा। इसी तरह एक अन्य हाईप्रोफाइल सीट रामपुर में भी मतदाताओं में कोई खास उत्साह नहीं दिखाई पड़ा। यहां पर महज 44 फीसद मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए वोट किया। उल्लेखनीय है कि यह सीट सपा के सीनियर नेता आजम खां द्वारा इस्तीफा देने पर खाली हुई है और अब यहां पर सपा के टिकट से उनकी पत्नी डॉ। तंजीन फात्मा चुनाव लड़ रही हैं।

कहां कितना मतदान

विस सीट 2012 2017 उपचुनाव

गंगोह 72.22 71.92 60.30

रामपुर 54.55 56.16 44.00

इगलास 61.72 64.88 36.20

लखनऊ कैंट 50.56 50.77 29.55

गोविंदनगर 49.21 52.48 32.60

मानिकपुर 60.18 59.44 52.10

प्रतापगढ़ 55.27 55.56 44.00

जैदपुर 66.34 69.71 58.00

जलालपुर 61.70 62.55 58.80

बलहा 60.97 57.83 52.00

घोसी 56.59 58.67 51.00

ओवरऑल प्रतिशत 47.05

उपचुनाव में सहारनपुर की गंगोह सीट पर मतदाताओं ने वोटिंग को लेकर खासा उत्साह दिखाया। वहीं लखनऊ की कैंट सीट पर सबसे कम मतदान हुआ।

- रत्नेश सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive