पूर्वी पाकिस्तान में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन का गैस सिलेंडर फट जाने से कम से कम 17 बच्चे जलकर मर गए. वैन का सिलेंडर फटने से क्लिक करें आग लग गई.

इस घटना में सात से ज़्यादा हताहत बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. यह घटना गुज़रात शहर के बाहरी इलाके में हुई. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में गुज़रात मौज़ूद है.

पुलिस का हवाला देते हुए स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस धमाके में ड्राइवर बच गए हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि गाड़ी में आग उस समय लगी जब बच्चे स्कूल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थे.

वैन में 23 से 25 लोग सवार थे जिनमें अधिकांश स्कूली बच्चे थे. दुर्घटना की खबर मिलने के बाद बचावकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. बच्चों के शव और घायलों को गुजरात के अस्पताल ले जाया गया.
पाकिस्तान में लाखों वाहनों में सीएनजी का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह डीज़ल और पेट्रोल के मुक़ाबले बेहतर विकल्प है. सीएनजी की वजह से पाकिस्तान में पहले भी कई दफा ऐसी दुर्घटनाएं हुई हैं.

Posted By: Garima Shukla