- जीडीए वीसी ने शहर के 25 पार्को के रख-रखाव के लिए नियुक्त किए नोडल अधिकारी

- सौंदर्यीकरण के बाद कमियां मिलने पर नोडल अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

GORAKHPUR: ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी के तहत जीडीए ने पिछले एक साल शहर के 25 पार्को का सौंदर्यीकरण किया। अब इनके रख-रखाव और नए पार्को का कायाकल्प करने के लिए जीडीए नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत अब शहर में पार्को की देख-रेख और सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों की होगी। जीडीए वीसी ने इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यह इन पार्को की देख-रेख करने के साथ ही साथ ही पार्को की मरम्मत का काम भी करेंगे।

मोहल्लों में लौटेगी रौनक

शहर एक साल पहले एक भी पार्क घूमने लायक नहीं था। एक साल पहले जीडीए ने योजना बनाकर शहर के प्रमुख पार्को का सौंदर्यीकरण किया। इसी योजना को लंबे समय तक लागू कराने के लिए जीडीए ने यह जिम्मेदारी अफसरों को दी है। पंत पार्क, व्ही पार्क, इंदिरा बाल विहार पार्क, बिस्मिल पार्क और प्रेमचंद पार्क के सौंदर्यीकरण की देखरेख भी अब जीडीए के अफसर ही करेंगे, जबकि मोहल्लों में भी लगभग आधा दर्जन पार्को के सौंदर्यीकरण का काम करेंगे।

इनको मिली है जिम्मेदारी

पार्क अफसर

गोविंद वल्लभ पंत पार्क और व्ही पार्क एमके मिश्रा, सचिव

अंबेडकर पार्क और सिद्धार्थपुरम का गोल पार्क संजय कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर

बिस्मिल पार्क, प्रेमचंद्र और बाल विहार पार्क ओमचंद्र अधिशासी अभियंता

चंपा देवी पार्क के पीछे और गौतम विहार के पार्क पंकज तिवारी, अधिशासी अभियंता

राप्तीनगर चतुर्थ के दो पार्क पंकज पांडेय, सहायक अभियंता

सिद्धार्थपुरम और बुद्ध विहार पार्ट सी अवनींद्र सिंह, सहायक अभियंता

राप्तीनगर चतुर्थ चरण में दो पार्क एसपी सिंह, सहायक अभियंता

जीडीए आफिस के तीन और सिद्धार्थपुरम में एक इंद्रजीत सिंह, सहायक संपत्ति अधिकारी

गौतम विहार व ललितापुरम में एक-एक पार्क राकेश प्रताप, सहायक अभियंता

रेल विहार, सिद्धार्थ इंक्लेव, दिव्यनगर सत्येंद्र सिंह, सहायक संपत्ति अधिकारी

Posted By: Inextlive