घाना में एक स्‍टिंग के चलते बड़ा मामला सामने आया है। खबरों की मानें तो रिश्‍वतखोरी के आरोप में 20 भ्रष्‍ट जजों को बर्खास्‍त कर दिया गया है।

20 न्यायाधीश पर लगा आरोप
घाना में रिश्वतखोरी की जांच में 20 न्यायाधीश फंसे हैं जिन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। इस बाबत देश की न्यायिक परिषद ने घोषणा की है। एक स्थानीय समाचार पत्र ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसके बाद घाना के मुख्य न्यायाधीश जियोर्गिना वूड ने इसकी जांच करने के लिए पांच सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति गठित की थी। इस समिति में सुनवाई के बाद आरोपी न्यायाधीशों को बर्खास्त कर दिया।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari