मंगलवार की रात आठ बजे लगी आग को बुझाने में बज गए ग्यारह

ALLAHABAD: शाहगंज थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रानिक मार्केट में रात करीब आठ बजे अचानक गिफ्ट आइटम की दुकान में आग लग गई। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक फायर सर्विस की टीम पहुंची आग ने भूतल और प्रथम तल दोनों को अपनी चपेट में ले लिया था। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद रात ग्यारह बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग

शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रानिक मार्केट में मो। अरसी ने गिफ्ट आइटम की दुकान खोली है। मंगलवार को करीब आठ बजे अचानक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगी। आग इतनी भयावह थी कि जब तक लोग उसे बुझाने का प्रयास करते उसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देकर लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा, लेकिन आग फैलती ही जा रही थी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन जहां आग लगी थी, वहां जाने का रास्ता संकरा होने के कारण फायरकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया, दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। खबर लिखे जाने तक दुकानदार या फायर ब्रिगेड नुकसान का सही आंकलन नहीं कर सके थे।

Posted By: Inextlive