जिओनी ने दुनिया का सबसे पतला स्‍मार्टफोन ई-लाइफ एस 5.5 लांच कर दिया है.कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्‍लिम स्‍मार्टफोन है जो सिर्फ 5.5 मिलीमीटर चौड़ा है.


मार्केट में अवेलबल कंपनी ने इस फोन की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन और 1.7GHz के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. इस फोन को 22999 रुपये में परचेज किया जा सकता है.स्क्रीन है स्क्रेच प्रूफ फोन की स्क्रीन गोरिल्ला कोर्निंग कोटिंग से प्रोटेक्टेड है जो आपके फोन को स्क्रेचेज से बचाती है. फोन की स्क्रीन 5 इंच की है जो 1920x1080px की हाई-डेफिनेशन क्वालिटी देता है. यह स्मार्टफोन सुपर एमोलेड टेक्नोलॉजी यूज करता है. अभी तक सैमसंग ही अपने फोंस में इस टेक्नोलॉजी का यूज कर रही थी. 95 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा फोन में 95 डिग्री का अल्ट्रा-वाइड 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो आपको अच्छी सेल्फी क्लिक करने में हेल्प करेगा. फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एलइडी फ्लैश के साथ अवेलेबल है.


एक्सटरनल मेमोरी के लिये कोई स्लॉट नही फोन 16 जीबी की इंटनरनल मेमोरी सर्पोट करता और एक्सटरनल मेमोरी के लिये कोई स्लॉट नही है. इसलिये अगर आप बहुत सारे गाने और विडियोज रखते हैं तो मेमोरी थोड़ी कम पड़ सकती है. फोन एंड्रॉयड के जेली बीन वर्जन को यूज करता है और 2 जीबी रैम को सपोर्ट करता है.

आसानी से शेयर करें गाने और फोटोज फोन 2G और 3G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. फोन में आप वाई-फाई, वाई-फाई हॉट-स्पॉट, ब्लूटूथ्ा 4.0 और यूएसबी की हेल्प से डाटा शेयर कर सकते हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra