आजकल अच्‍छी जॉब पाने के ल‍िए इंटरव्‍यू पास करना एक टास्‍क होता है। कई बार अच्‍छी ड‍िग्री और टैलेंटेड होने के बाद भी लोग इंटरव्‍यू में फेल हो जाते हैं। हालांक‍ि इसकी वजह इंटरव्‍यू के दौरान अनजाने में होने वाली गलत‍ियां होती हैं। ऐसे में अगर आप इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं तो इसे जरूर पढ़ें और इन गल‍तियों को न दोहराएं...


अपने बारे कुछ अलग बताएं: सामान्यत: रिज्यूम में पढाई से लेकर निजी जिंदगी से जुड़ी हर जानकारी लिखी होती है। ऐसे में जब भी रिक्रूटर कुछ अपने बारे में बताने को कहे तो वो जो रिज्यूम में न लिखा हो। इसका मतलब यह है कि वो आपसे अपकी स्िकल्स आदि के बारे में पूछ रहा है। ऐसे में आप उसे यह अहसास कराएं कि आप कैसे उसकी कंपनी के काम आ सकते हैं। सीमित शब्दों में दे जवाब:अपने बारे में व अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशंस के बारे में जवाब देते समय कम समय में सीमित शब्दों में जवाब दें। रिज्यूम में भी हर जानकारी सीमित शब्दों में ही लिखें। कई बार लोग रिक्रूटर के पूछे गए एक छोटे से सवाल पर लंबी-लंबी हांकने लगते हैं। इस दौरान अक्सर रिक्रूटर बोर हो जाते हैं और फिर वो किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं।
जरूरी जानकारी रखना:


जब भी इंटरव्यू देने के लिए जाएं उसके बारे में पूरी रिसर्च कर के जाएं। जिस कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं वहां की सारी डिटेल रख लें। जिससे अगर रिक्रूटर कंपनी से जुड़ा कोई सवाल पूछे तो आप उसे तुरंत क्रैक कर लें। इतना ही नहीं देश और दुनिया से जुड़ी जानकारी भी रखें। अक्सर बौद्धिक स्तर जानने के लिए इससे जुड़े सवाल पूछ लिए जाते हैं। सिर्फ उपलब्धियां गिनाएं:उपलब्धियों के बारे में बताते समय अपनी ग्रोथ व लर्निंग प्रोसेस के बारे में जिक्र कर सकते हैं। अपनी पुरानी जॉब की बुराई करने से भी बचें। अपना ज्यादा गुणगान न करें। याद रखें रिक्रूटर ऐसे कैंडीडेट को ज्यादा तवज्जो देते हैं जो खुद से निकलकर टीम भावना को लेकर चलने की सोच रखता है। इसलिए इंटरव्यू के दौरान अपनी बड़ाई ज्यादा न करें।  बिल्कुल चुपचाप न बैंठे:अक्सर लोग इंटरव्यू के दौरान मानसिक दबाव में होते हैं। उन्हें लगता है कि पता नहीं वो क्या बोल दे जो रिक्रूटर को बुरा लग जाए और उन्हें नौकरी न मिले। जबकि अगर इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछने का अवसर मिले, तो जरूर पूछें। जॉब इंटरव्यू कभी भी एक तरफा नहीं होना चाहिए। इससे रिक्रूटर के अंदर भी आपको लेकर इंट्रेस्ट बना रहता है।इस बुजुर्ग कपल का प्यार देखकर भूल जाओगे लैला मजनूं की मोहब्बत

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra