कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद यूके दूसरे नंबर पर अब भी बना हुआ है। यहां अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 40968 लोगों की जान जा चुकी है। यूरोप में मौत का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। ब्राजील में 38406 इटली में 34043 फ्रांस में 29299 स्पेन में 27136 और मेक्सिको में 14649 मौतें हो चुकी है।

वाशिंगटन (आईएएनएस)। जाॅन हाॅकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 72 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 411,000 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वविद्यालय के सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया कि बुधवार की सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमण का ओवरऑल आंकड़ा 7,244,108 पहुंच गया। कोरोना संक्रमण के 1,979,411 मामलों के साथ अमेरिका अब भी दुनिया में टाॅप पर बना हुआ है।

दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर रूस

सीएसएसई अपडेट के मुताबिक, अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील में 739,503 संक्रमण के मामले, तीसरे नंबर पर रूस में संक्रमण के 484,630 मामले, चौथे नंबर पर यूके में संक्रमण के 290,581 मामले, पांचवें नंबर पर भारत में संक्रमण के 276,583 मामले, छठवें नंबर पर स्पेन में संक्रमण के 241,966 मामले, सातवें नंबर पर इटली में संक्रमण के 235,561 मामले, पेरू में 199,696 मामले, फ्रांस में 191,523, जर्मनी में 186,506, ईरान में 175,927, तुर्की में 172,114, चिली 142,759, मेक्सिको में 124,301, सऊदी अरब में 108,571 और पाकिस्तान में 108,317 केस हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh