Gold Rate Today मंगलवार को घरेलू मार्केट में सोने के दाम 388 घटकर 41270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गए। वहीं चांदी की कीमत 346 रुपये घटकर 47080 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गए। इसके पीछे क्या वजहें हैं इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में 388 रुपये की कमी देखी गई। इसी के साथ सोने की कीमत लुढ़क कर 41,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम गिरने की वजह ग्लोबल मार्केट में इसकी डिमांड कम होने को बताया गया। इसी के साथ रुपया डाॅलर के मुकाबले मजबूत नजर आया, इसका भी सीधा असर सोने के दाम गिरने पर पड़ा। वहीं बात करें चांदी की तो चांदी के दाम में भी 346 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। इसी के साथ चांदी 47,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।

इस वजह से घटे सोने के दाम

हालांकि बात करें सोमवार के ट्रेड की तो चांदी घरेलू बाजार में 47,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी। वहीं सोमवार को सोने की बिक्री 41,658 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 388 रुपये तक घटे। इसकी वजह रुपये का डाॅलर के मुकाबले मजबूत होना व ग्लोबल मार्केट में सोने के कम डिमांड से हुआ है।

रुपया 19 पैसे मजबूत दिखा

वहीं बात करें रुपये और डाॅलर की तुलना की तो रुपया 19 पैसे बढ़ कर 71.19 पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल मार्केट में सोना 1,570 डाॅलर प्रति औंस व चांदी 17.73 डाॅलर प्रति औंस पर बिका। तपन की मानें तो सोना व चांदी दोनों के दाम में ग्लोबल मार्केट में गिरावट दर्ज हुई है। चाइनीज शेयर बाजार में चीनी सेंट्रल बैंक ने पैसे उपलब्ध कराए हैं जिसकी वजह से वहां के सेंसेक्स में भारी उछाल दर्ज हुआ है। सोने के दाम गिरने के पीछे इसे भी बड़ी वजह माना जा रहा है।

Posted By: Vandana Sharma