Gold Rate Today मिडिल ईस्ट में सैन्य तनाव कम होने के संकेत मिलने के बाद जहां शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली वहीं सराफा बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सकारात्मक संकेत मिलने से डाॅलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती रही।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today रुपये की मजबूती से सोने के भाव 766 रुपये टूटकर 40,636 रुपये प्रति 10 ग्राम के तक आ गए। कमजोर वैश्विक रुख के कारण सराफा बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1,148 रुपये लुढ़ककर चांदी के भाव 47,932 रुपये प्रति किलो रह गए। एक दिन पहले बुधवार को चांदी का कारोबार 49,080 रुपये प्रति किलो और सोना 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।सहालग सीजन से सराफा बाजार को उम्मीद


एचडीएफसी सिक्योरिटीज (पीसीजी) एडवाइजरी प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि अमेरिका और ईरान सैन्य तनाव से पीछे हटने की वजह से अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में कारोबार मंदा रहा। दोनों देशों के शांतिपूर्ण संकेतों के कारण निवेशकों ने ग्लोबल शेयर बाजार की जोखिम पूर्ण खरीद को प्राथमिकता दी। रुपये की मजबूती के कारण सोने के अंतरराष्ट्रीय भाव में कमजोरी देखने को मिली। इससे घरेलू सराफा बाजार भी प्रभावित रहा, जिसे अब सहालग सीजन से ही उम्मीद है।तनाव कम करने के संकेत, रुपये को मजबूती

कमजोर रुख के कारण ग्लोबल सराफा बाजार में गिरावट देखने को मिली। सोने के भाव लुढ़ककर 1,546 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 17.93 डाॅलर प्रति औंस रही। बृहस्पतिवार को कारोबार के शुरुआत में भारतीय रुपया 22 पैसा मजबूत होकर 71.48 रुपये प्रति डाॅलर रहा। रुपये में यह मजबूती अमेरिका और ईरान की ओर से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण रही। दोनों देशों ने सैन्य तनाव कम करने की बातें कहीं हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh