गूगल ने थर्सडे को बताया कि वो ऐसे कॉन्टैक्ट लेंस को टेस्ट कर रहा है जो डायबेटिक लोगों की शुगर पर चेक रख सकेगा.


ये प्रॉजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में है और पूरा हो जाने के बाद इससे डायबीटीज़ से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि ऐसे लोगों को शरीर में मौजूद शुगर का पता लगाने के लिए दिन में कई बार सुई चुभोनो की जरूरत नहीं होगी.गूगल का 'गूगल एक्स' इसे डेवलप कर रहा है. कंपनी ने एक ब्लॉग में कॉन्टैक्ट लेंस की इंफार्मेशन देते हुए बताया है कि आंसुओं के जरिए शरीर के ग्लूकोज लेवल का पता लगाया जाएगा.गौरतलब है कि 'गूगल एक्स' कंपनी का वह डिविजन है जो नई-नई टेक्नॉलजी डेवलप करने का काम करता है. इसी डिविजन ने 'गूगल ग्लास' को भी बनाया है. हालांकि, कंपनी ने इस बात की कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी है कि यह कॉन्टैक्ट लेंस कब तक तैयार किया जा सकेगा.

Posted By: Surabhi Yadav