किसी फूड की फोटो देखकर उसकी कैलोरी का पता लगा लिया जाए तो यह वाकई हैरान करने वाला होगा. लेकिन ऐसा कर दिखाया है दिग्‍गज कंपनी गूगल ने. दरअसल गूगल एक ऐसे एप पर वर्क कर रहा है जो फूड की इमेज देखते ही उसमें कैलोरी को काउंट कर लेगा.


इंस्टाग्राम पर अपलोड करनी होगी फोटोखबरों के मुताबिक, गूगल एक ऐसा एप बना रहा है, जो आपके वेट को लूस कर सकेगा. हालांकि यह एकदम अलग ही टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा लेकिन इसमें आपके द्वारा खाए जाने वाले फूड की कैलोरी को काउंट करके बता देगा. बोस्टन की एक टेक कांफ्रेंस में इस एप को अनवील किया गया है. कंपनी का कहना है कि, यूजर्स जिस फूड की कैलोरी जानना चाहता है, उसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड करनी होगी. जिसके बाद यह एप इसको एनॉलाइज करके कैलोरी काउंट कर देगा. आपको बता दें कि गूगल 'डीपमाइंड' नाम की टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ यह ट्रायल कर रही है, जिसे गूगल ने पिछले साल 400 मिलियन डॉलर में खरीदा था.हो सकती है बड़ी समस्या
रिपोर्ट का कहना है कि, कई लोगों ने अपने खाने वाले भोजन की इमेज इंस्टाग्राम पर अपलोड की है. जिन्हें कैलोरी की मात्रा बताई गई. हालांकि यहां एक बड़ी समस्या यह है कि, कैलोरी काउंट कुछ खास तरह से वर्क नहीं कर रहा. यह एप जो कैलोरी काउंट करके बताता है, वह कितना एक्यूरेट है इसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. फिलहाल गूगल अभी इसपर वर्क कर रहा है, और इस प्रोजेक्ट के लिए पेटेंट एप्लीकेशन फाइल भी क चुका है.


Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari