गूगल फाइबर जो अब तक अमेरिका में बिजली की तेजी से ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करता रहा है अब अपनी एक महत्वाकांक्षी परियोजना का भारतीय शहरों में विस्तार करने के बारे में सोच रहा है जिसके तहत यहां के कई रेलवे स्‍टेशनों पर वाई फाई हॉट स्‍पॉट कनेक्‍टिविटी उपलब्‍ध करायी जा सकेगी।


गूगल की है योजना


एक रिर्पोट के मुताबिक तेलंगाना राज्य के आईटी मंत्री के.टी. रामाराव हैदराबाद ने इस सुविधा की स्थापना के लिए गूगल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये रिपोर्ट बताती है कि गूगल ने भारत के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है जिसके तहत वह देश भर में यात्रियों को प्रमुख रेलवे स्टेशनों और जंक्शनों पर निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए वाई-फाई हॉटस्पॉट के एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क को स्थापित करने के प्रयास में है। पता चला है कि भारतीय रेलवे एक नयी परियोजना नीलगिरि के तहत गूगल के साथ संयोजन में एक पायलट परियोजना शुरू करने का विचार कर रहा है। ये भी सुनने में आया है कि इसके प्रथम चरण्ा में कंपनी 4 महीने के अंतराल पर भारत भर में लगभग 400 स्टेशनों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट की स्थापना करेगी। इस संबंध में यात्रा के दौरान मोबाइल नंबर सत्यापन के बाद एक वन टाइम पासवर्ड एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा, और फिर यात्री इस सेवा का मुफ्त इस्तेमाल कर सकेंगे। एक निश्चित पैटर्न पर काम करेगी सुविधा

ये भी कहा गया है कि ये सुविधा एक निश्चित पैर्टन पर मिलेगी जिसके अनुसार पहले 30 मिनट के लिए यात्रियों को हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान की जायेंगी जो धीरे धीरे कम होती जाएगी। हालाकि पूरी यात्रा के दौरान ये कनेक्टिविटी यात्रियों को फ्री ही हासिल होगी उसका कोई भुगतान नहीं देना होगा। इसके अलावा, गूगल रेलटेल, भारत की आबादी के 70 प्रतिशत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक को कवर करने वाले एक पैन इंडिया ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क के पीएसयू के साथ भी काम कर रहा है। फिल्हाल भारतीय रेलवे उपग्रह संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए इसी तरह कुछ चुने हुए रूट्स की खास ट्रेनों जैसे राजधानी एक्सप्रेस में वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth