लखनऊ (ब्यूरो)। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश विदेश से लोग शामिल होंगे। लखनऊ पुलिस ने भी यहां से अयोध्या जाने वाले वाहन चालकों को सुविधाजनक यात्रा का लाभ देने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। पुलिस ने दो वैकल्पिक मार्ग से भी अयोध्या जाने का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बैठक करते हुए अयोध्या मार्ग को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं।

पहले ये था मुख्य मार्ग

इससे पहले अयोध्या जाने के लिए कमता होते हुए चिनहट, मटियारी होकर बाराबंकी मार्ग को ही मुख्य मार्ग माना जाता रहा है। जिसे देखते हुए गुरुवार को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने इन रास्तों को सुगम बनाने के लिए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कमता से होते हुए चिनहट मटियारी मार्ग में एकल मार्ग का विकल्प दो अन्य भागों को विकसित करने के निर्देश दिए। एयरपोर्ट से आने वाले राम भक्तों व वीवीआईपी की सुविधा के लिये शहीद पथ से अहिमामऊ से उतरकर सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस ये से होते हुए सीधे अयोध्या जाने का मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए गए।

गूगल मैप पर दिखेंगे रूट

अयोध्या जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों को तैयार करने के साथ ही इन रूटों को गूगल मैप पर भी अपलोड किया जाएगा ताकि अगर कोई लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए गूगल मैप पर मार्ग सर्च करे तो उन्हें दोनों वैकल्पिक मार्ग दिखें। पुलिस कमिश्नर ने इन वैकल्पिक मार्गो से वेंडर्स व अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) ने पहले ही इन मार्गो को नो वेंडिंग जोन घोषित कर रखा है।

ये दोनो मार्ग होंगे वैकल्पिक

1- शहीदपथ अहिमामऊ से उतरकर सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर सीधे अयोध्या जाने का मार्ग

2- अहिमामऊ से उतरकर सुल्तानपुर रोड होते हुए किसान पथ से इंदिरा नहर होते हुए बाराबंकी जाने का मार्ग तैयार किया जाएगा।

यह होगी सुविधा

- दोनों मार्गों पर बस स्टैंड बनाए जाएंगे

- अयोध्या जाने वाले मार्ग का होगा प्रसार

- अयोध्या मार्ग के लिए लगाए जाएंगे साइनेज

- रूट पर जगह-जगह होगी पीआरवी की ड्यूटी

- मांग पर अतिरिक्त पीआरपी भी तैनात की जाएगी

- किसान पथ के किनारे रेलिंग की होगी मरम्मत

- शहीद पथ पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

- बाराबंकी से लौटते समय इंदिरा नहर से किसान पथ आना होगा

- यू-टर्न लेने वाले स्थानों पर पुलिस रहेगी तैनात