गूगल ने ट्यूजडे को अपने होमपेज पर नया डूडल बनाकर यूजर्स को 'हैप्पी हॉलिडेज' विश किया.


सर्च इंजन गूगल क्रिस्मस ईव के अट्रैक्टिव डूडल्स के थ्रू लगातार अपने यूजर्स को विश कर रहा है. इस साल के डूडल में बर्फ पर दो बच्चे स्लेह पर राइड करते दिख रहे हैं जिसे घोड़ा चला रहा है. इस डूडल में कुछ सूखे पेड़ भी दिखाई दे रहे हैं जिनमें एक पत्ती भी दिखाई नहीं दे रही है. जैसे ही यूजर डूडल पर कर्सर मूव करेगा वैसे ही 'हैप्पी हॉलिडेज फ्रॉम गूगल' का मेसेज दिखाई देगा. पिछले साल गूगल ने कलरफुल निओन डिजाइन के साथ स्नोफ्लेक्स, सैंटा क्लॉज, बेल्स, स्नोमैन, कैंडल और गिफ्ट बॉक्स की इमेजेस को ब्लैक बैक्ग्राउंड में डिस्प्ले करके यूजर्स को'हैप्पी हॉलिडेज' विश किया था.


गूगल का पहला हॉलिडे डूडल 1999 में बनाया गया था जिसमें स्नोमैन फीचर किया गया था. इस स्नोमैन को गूगल के पहले 'o'से बनाया गया था और यूजर के गूगल के लोगो पर स्क्रॉल करते ही 'सीजन्स ग्रीटिंग्स विद गूगल डूडल' का मेसेज डिस्प्ले होता था. गूगल डूडल वो डेकोरेटिव चेंजेस होते हैं जो गूगल के लोगो के साथ किए जाते हैं फेस्टिव सीजन्स, फेस्टिवल्स, हॉलिडेज, एनिवर्सरीज और फेमस इंडिविज्युअल्स की लाइव्स को रिमेम्बर और सेलिब्रेट करने के लिए .

सबसे पहला गूगल डूडल लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने 1998 में बर्निंग मैन फेस्टिवल की सेलिब्रेशंस को मार्क करने के लिए बनाया था. तब से लेकर अब तक गूगल 1000 डूडल बना चुका है.

Posted By: Surabhi Yadav