- बागी गोपाल काली के पर्चा वापस लेने के बाद भाजपा में राहत

- मेरठ की सात सीटों पर अब 72 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत

Meerut :11 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तस्वीर शुक्रवार को साफ हो गई नाम वापसी के बाद जिले की कुल सात विधानसभा सीटों पर 72 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। मेरठ शहर सीट पर सबसे अधिक 15 व हस्तिनापुर पर सबसे कम छह उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे।

चुनाव चिन्ह दिए गए

मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट एवं सरधना से किसी उम्मीदवार ने पर्चा वापस नहीं लिया। किठौर विधानसभा से निर्दलीय कासिम एवं सिवालखास से सुबोध त्यागी भारतीय वंचित समाज पार्टी व हस्तिनापुर से भाजपा के बागी व निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल काली ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है।

मेरठ शहर विधानसभा-15 उम्मीदवार

प्रत्याशी पार्टी

पंकज जौली बसपा

रफीक अंसारी सपा

डॉ। लक्ष्मीकांत भाजपा

डॉ। ज्ञानेंद्र शर्मा रालोद

मेरठ कैंट विधानसभा-14 उम्मीदवार

प्रत्याशी पार्टी

रमेश धींगड़ा कांग्रेस

सतेंद्र सोलंकी बसपा

कुसुम रालोद

सत्यप्रकाश भाजपा

संजीव धामा रालोद

किठौर विधानसभा-7 उम्मीदवार

प्रत्याशी पार्टी

गजराज सिंह बसपा

मतलूब गौड़ रालोद

शाहिद मंजूर सपा

सत्यवीर त्यागी भाजपा

सिवालखास विधानसभा-9 उम्मीदवार

प्रत्याशी पार्टी

गुलाम मोहम्मद सपा

जितेंद्र पाल सिंह भाजपा

नदीमअहमद बसपा

यशवीर सिंह रालोद

सरधना विधानसभा-10 उम्मीदवार

प्रत्याशी पार्टी

अतुल प्रधान सपा

इमरान याकूब बसपा

वकील चौधरी रालोद

संगीत सोम भाजपा

हस्तिनापुर विधानसभा-6 उम्मीदवार

प्रत्याशी पार्टी

दिनेश खटीक भाजपा

प्रभुदयाल सपा

योगेश वर्मा बसपा

मेरठ दक्षिण विधानसभा-11 उम्मीदवार

प्रत्याशी पार्टी

पप्पू गुर्जर रालोद

आजाद सैफी कांग्रेस

मो। याकूब बसपा

सोमेंद्र तोमर भाजपा

Posted By: Inextlive