सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से गोरखपुर में चौकसी ब


सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से गोरखपुर में चौकसी बढ़ा दी गई है। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में स्थित सीएम आवास का सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है। मंदिर परिसर में पब्लिक की आवाजाही को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी एक्टिव हैं। शनिवार की दोपहर एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता ने मंदिर परिसर में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को उन्होंने विशेष निगरानी की हिदायत दी। मंदिर परिसर में गेट से लेकर चहारदीवारी तक का निरीक्षण किया। मंदिर से सटे सोनौली हाइवे के निर्माण कार्य को लेकर परिसर की दुकानें तोड़ दी गई हैं। कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ-साथ सुरक्षा के प्रमुख बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों ने मंथन किया।

Posted By: Inextlive