- गोरखपुर में यूपी कॉप एप को लेकर अवेयर होने लगे लोग

- कैरेक्टेर वेरीफिकेशन पर ज्यादा जोर, टारगेट पर मोबाइल चोर

GORAKHPUR: थानों पर एफआईआर दर्ज करने में हीलाहवाली से आजिज लोगों के लिए यूपी कॉप मददगार साबित हो रहा है। शहर में यूपी पुलिस एप का इस्तेमाल करते हुए लोग जमकर एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं से परेशान होने के लिए यूपी कॉप सहारा बन गया है। अगस्त माह के पहले हफ्ते तक 188 मामले दर्ज कराए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यूपी कॉप एप का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

भटकने से मिली राहत, बढ़ने लगा प्रयोग

मोबाइल चोरी सहित अन्य मामलों की शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों को थानों का चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में यूपी कॉप एप की मदद से सहूलियत मिल गई। मोबाइल चोरी के मामलों में ज्यादातर लोग शिकायत दर्ज करा रहे हैं। किराएदारों का वेरीफिकेशन, कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने सहित अन्य प्रकरण भी सामने आए हैं। थानों पर भटकने के बजाय आसानी से एफआईआर होने की वजह से लोग यूपी कॉप का यूज करने लगे हैं। हालांकि थानों की सुस्ती से आवेदनों के निस्तारण में विलंब हो रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे सभी लोग फ्रेंडली हो जाएंगे। हड़ताल करने और फिल्म की शूटिंग की अनुमति के अलावा अन्य कई तरह के आवेदन आ रहे हैं।

यूपीकॉप एप से हुई कार्रवाई

ई- एफआईआर - 37

किराएदार वेरीफिकेशन - 01

घरेलू सहायता वेरीफिकेशन- 06

कर्मचारी वेरीफिकेशन- 05

कैरेक्टर सर्टिफिकेट - 163

पोस्टमार्टम रिपोर्ट डिमांड- 58

कार्यक्रम प्रदर्शन अनुरोध- 02

जुलूस अनुरोध- 04

यूपी कॉप में इसकी सुविधा

वाहन चोरी

वाहन लूट

सामान्य चोरी

नकबजनी

साइबर क्राइम

पर्स, बैग, चेन मोबाइल चोरी-छिनौती

नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी

ऑनलाइन मिल रही ये व्यवस्था

ई एफआईआर का रजिस्ट्रेशन

एफआईआर देखने की सुविधा

किसी भी खोई हुई वस्तु की एफआईआर

अपना थाना खोजने के संबंध में सुविधा

चुराए और बरामद किए गए वाहनों की जानकारी

कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने की सुविधा

किराएदारों का वेरीफकेशन

किसी के खराब व्यवहार की जानकारी

साइबर जागरूकता

शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एसएमएस की सुविधा

क्राइम का मुकदमा दर्ज होने पर सूचना

मुकदमे की विवेचना ट्रांसफर होने की जानकारी

अभियुक्त के गिरफ्तार होने की सूचना

माल बरामदगी होने के बारे में जानकारी

चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट लगाने संबंधी सूचना

जांच अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर

वर्जन

यूपी कॉप एप पब्लिक के लिए काफी मददगार है। इसके जरिए ई एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। जागरुकता के अभाव में लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। इसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस को हाईटेक बनाया जा रहा है ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिल सके।

- डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी

Posted By: Inextlive