LIVE Gujarat Election Results 2022 News Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम गुरुवार 8 दिसम्‍बर को सुबह से ही आने शुरु हो चुके हैं। राज्‍य में कौन सी पार्टी बनाएगी सरकार जानें पूरी अपडेट। गुजरात में भाजपा बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रही है। दूसरी ओर कांग्रेस का पिछली बार से भी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भाजपा 156 सीटें जीत रही है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें मिलने जा रही हैं। दूसरी ओर फायदे में नजर आ रही आम आदमी पार्टी ने राज्‍य में 5 सीटें जीत ली हैं।


इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Gujarat Election Results 2022 LIVE UPDATE: गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सीटों के लिए हुए इलेक्‍शन के रिजल्‍ट गुरुवार को सुबह से ही आने शुरु हो चुके हैं। गुजरात में भाजपा को बहुमत मिल गया है। भाजपा ने 142 सीटें जीत ली हैं और 14 सीटों पर पार्टी की जीत लगभग तय है। इस तरह भाजपा 156 सीटें जीतकर शानदार बहुमत हासिल कर रही है।

दल का नाम विजयी आगे कुल
आम आदमी पार्टी 5 0 5
भारतीय जनता पार्टी 142 14 156
निर्दलीय 3 0 3
इंडियन नेशनल काँग्रेस 16 1 17
समाजवादी पार्टी 1 0 1
कुल 167 15 182

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से पूरे राज्य में 367 स्थलों पर मतगणना की व्यवस्था की गई है और 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra