Gujarat Election 2022 Voting : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में अपराह्न 3 बजे तक 50.51% मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में अपना वोट डाला। बतादें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राज्य की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है।

अहमदाबाद (एएनआई)। Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात में आज सोमवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में अपराह्न 3 बजे तक 50.51% मतदान हुआ। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज अपना वोट डाला। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान पब्लिक स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पीएम मोदी ने वोट डालने से पहले स्कूल जाते समय रास्ते में लोगों का अभिवादन भी किया। वह पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही पीएम ने राज्य के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। वोटिंग आज सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी।

50.51% voter turnout recorded till 3pm in the second and the last phase of the Gujarat Assembly elections: Election Commission of India pic.twitter.com/Q0qjoNQael

— ANI (@ANI) December 5, 2022

पीएम मोदी ने ट्वीट किया
मतदान ने पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। मैं सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में अपना वोट डालूंगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज दूसरे चरण में अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे। उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 61 दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.51 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।
Cast my vote in Ahmedabad. Urging all those voting today to turnout in record numbers and vote. pic.twitter.com/m0X16uCtjA

— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022

There are also by-polls taking place in different parts of India. I urge those whose seats are witnessing these by-polls to turnout in large numbers and vote.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022


13,319 केंद्रों पर वेबकास्टिंग
चुनाव आयोग ने 26,409 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और लगभग 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव की सुविधा के लिए 14 जिलों में लगभग 29,000 पीठासीन अधिकारियों और 84,000 से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती के अनुसार, कुल 26,409 मतदान केंद्रों में से 93 आदर्श मतदान केंद्र हैं। दूसरे चरण में 13,319 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग हो रही है।
आज 93 सीटों पर मतदान
भारती ने कहा, कुल 2,51,58,730 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें से 1,29,26,501 पुरुष, 1,22,31,335 महिलाएं और 894 थर्ड जेंडर के हैं। दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, आणंद, खेड़ा और छोटा उदयपुर जिलों में होगा। अंतिम चरण के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में घाटलोडिया हैं, जो गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के चुनावी भाग्य का निर्धारण करेंगे। वीरमगाम जहां पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा उम्मीदवार और गांधीनगर दक्षिण से भाजपा ने अल्पेश ठाकोर को मैदान में उतारा है।

Posted By: Shweta Mishra