यूएन और अमेरिका ने पाकिस्‍तानी आतंकवादी हाफिज सईद के नए आतंकवादी संगठन तहरीक ए हुरमत रसूल को भी बैन कर दिया है.


तहरीक-ए-हुरमत रसूल भी हूआ बैन


अमेरिका और युनाइटेड नेशंस ने पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद के नए आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-हुरमत रसूल  को भी बैन कर दिया है. इसके साथ ही अमेरिका और युएन ने हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा के सहयोगी संगठनों को भी बैन कर दिया है. दरअसल अमेरिका में हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद अमेरिका ने हाफिज सईद के संगठन लश्कर ए तय्यबा को बैन कर दिया था. इसके बाद सईद ने अपने संगठन का नाम बदल कर जमात-उद-दावा कर दिया था. लेकिन सईद के इस नए संगठन को भी इंडिया में हुए 26-11 हमले के बाद बैन कर दिया गया. हाल ही में आतंकवादियों के इस संगठन को एक नया नाम तहरीक-ए-हुरमत रसूल मिला है. नए नाम के साथ हाफिज सईद विदेशों और पाकिस्तान में अपनी गतिविधियां चला रहा था लेकिन यूएन ने इस संगठन और इसका सहयोग देने वाले सभी संगठनों को भी बैन किया है. हाफिज सईद पर 60 करोड़ का इनामअमेरिका ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा के सरगना हाफिज सईद के ऊपर दस मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये का इनाम रखा है. इसके साथ ही हाफिज सईद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है. सहयोगी भी बने आतंकवादी

पाकिस्तान से उठते इस आतंक को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के बाद अमेरिका ने अल अनफाल ट्रस्ट को भी एक इंटरनेशनल टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन करार दिया है. इसके साथ ही इन दोनों संगठनों के लिए फंड जुटाने वाले नजीर अहमद चौधरी और मोहम्मद हुसैन गिल को भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है.

Posted By: Prabha Punj Mishra