Hair bands सिर्फ एक खूबसूरत accessory ही नहीं बल्कि ये आपको young और feminine look भी देते हैं पर इन्हें carry करने से पहले कुछ बातों का खयाल रखना जरूरी है.

 

 


Pearl

पर्ल हेयरबैंड्स में जनरली व्हाइट पल्र्स होते हैं और कुछ में तो स्टोंस भी लगे होते हैं. पर्ल हेयरबैंड्स जितने पतले और स्लिम हों उतने अच्छे लगते हैं. ये हेयरबैंड्स पार्टी वियर होते हैं. इन्हें खुले बालों के साथ हाई बन के साथ भी यूज कर सकती हैं.
Sleek and plain
बहुत पतले या स्लिम हेयरबैंड्स वो भी प्लेन जिसमें कोई प्रिंट ना हो उसे आप किसी भी तरह कैरी कर सकती हैं. चाहे किसी गेट टुगेदर में जाएं या किसी की बर्थडे पार्टी में, इसे अपनी ड्रेस के साथ मैच करके पहनें.
Printed
प्रिंटेड हेयरबैंड्स आजकल फैशन में हैं. ये जनरली ब्रॉड और डिफरेंट टाइप के प्रिंट्स में आते हैं. ये हेयरबैंड्स आपके बालों पर पूरी तरह से हाईलाइट होते हैं.
 
Bow and flower
बो और फ्लावर वाले हेयरबैंड्स सबसे ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश लगते हैं. ये गल्र्स को एक क्यूट लुक देते हैं. इनकी खासियत ये है कि इन्हें आपको किसी ड्रेस के साथ मैच नहीं करना पड़ता, बल्कि किसी भी ड्रेस के साथ कोई भी हेयरबैंड लगा सकते हैं.
Basic colors
ब्लैक, ब्रॉउन, व्हाइट, गोल्ड और सिल्वर ये कुछ ऐसे कलर्स हैं जो किसी भी ड्रेस के साथ मैच करके पहने जा सकते हैं और ये उन्हें सूट भी करते हैं.
According to face
Big face

अगर आपका फेस बड़ा है तो आपको मल्टिपल स्लिम हेयरबैंड लगाने चाहिए.
Avoid सिंगल हेयरबैंड को अवॉयड करें.
Thin face
पतले फेस पर स्लिम बैंड्स बहुत अच्छे लगते हैं.
Avoid वाइड और सुपर वाइड हेयरबैंड्स को ना पहनें.
Round face वाइड हेयरबैंड्स इस तरह के फेस पर सूट करते हैं.
Avoid लाइट एक्सेसरीज वाले हेयरबैंड्स ना पहनें.

Posted By: Surabhi Yadav