जानकारी है कि सऊदी अरब के मक्‍का के पास मीना में हज यात्रियों के बीच मची भगदड़ में मरने वालों की संख्‍यर शनिवार को बढ़कर 769 हो गई है। अभी भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री खालिद अल-फालिह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों में 52 अन्‍य लोगों की मौत हो गई। इससे अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 769 पहुंच गई है।

घायलों की संख्या भी हुई अब 934
इसके बाद अब सालाना हज की आखिरी रस्मों को पूरा करने में मदद के लिए यहां बड़ी संख्या में विशेष बलों की तैनाती कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले यहां मरने वालों का आंकड़ा 717 था। इसके अलावा घायलों की संख्या भी अब 934 हो गई है।
आखिरी रस्मों पर खास अहतियात
अब हज की कुछ आखिरी रस्मों को पूरा करने के लिए हाजियों की मदद के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में विशेष बलों की तैनाती की गई है। इसके आगे जमारात सेतु पर बहुत सारे सुरक्षाकर्मी देखे गए हैं। सुरक्षा के विशेष प्रबंधों के साथ अब चप्पे-चप्प्ो की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान अव्यवस्था फैलाने वालों के प्रति सख्ती से भी पेश आया जा रहा है।
एक लाख पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
बताते चलें कि इसी स्थान पर शैतान को कंकड़ मारने की रस्म को अंजाम दिया जाता है। इसी रस्म के लिए आगे बढ़ते वक्त गुरुवार को यहां भगदड़ मची थी। इसको लेकर सऊदी गृह मंत्रालय ने ये भी कहा कि उनकी ओर से हज को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने व भीड़ के प्रबंधन के लिए एक लाख पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma