देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज 61 बरस के हो गए हैं। पर्रिकर मोदी मंत्रिमंडल के सबसे विश्‍सनीय और कर्त्‍तव्‍यनिष्‍ठ मंत्री माने जाते हैं। कुछ महीने पहले भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक में पर्रिकर की भूमिका अहम थी। हालांकि यह तो बस एक उदहारण है। पर्रिकर के बारे में कुछ भी बातें हैं जिसे जानने के बाद आप पर्रिकर की तारीफ करते नहीं थकेंगे।


2. पहले आईआईटी छात्र जो बने मुख्यमंत्री :
मनोहर पर्रिकर के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज है। पर्रिकर पहले ऐसे आईआईटी छात्र हैं जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री बने। राजनीति में आने से पहले मनोहर पर्रिकर इंजीनियर थे। यही नहीं पर्रिकर आधार कार्ड के जनक नंदन नीलेकणी के बैचमेट भी रहे। यह भी पढ़ें : वेनेजुएला ने अपनाया पीएम मोदी का आइडिया, कर दी नोटबंदी

4. स्कूटर से जाते थे विधानसभा :
गोवा के सीएम होने के बावजूद पर्रिकर मंहगी-मंहगी गाड़ियों को छोड़कर स्कूटर से विधानसभा जाया करते थे। इसके साथ ही पर्रिकर को अक्सर पब्िलक ट्रांसपोर्ट से आते-जाते देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें : यह हैं चक्रवात वरदा से जुड़ी जरूरी बातें जो काम आएंगी


6. प्रजा के अच्छे राजा :
मनोहर पर्रिकर काफी दयालु स्वभाव के हैं। गोवा के सीएम रहते हुए उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की थी। उनके बर्थडे पर जितना पैसा खर्च हो उसे चेन्नई रिलीफ फंड में भेज दिया जाए।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद के प्रसिद्ध माघ मेले में साधु होंगे कैशलेस! स्वैपिंग मशीन से लेंगे दान

National News inextlive from India News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari