महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी पूर्व पीएम मनमोहन समेत कई नेता गांधी जी को श्रद्धांजलि देने राज घाट पहुंचे। इसके बाद पीएम ने विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर राज घाट पर श्रद्धांजलि दी। पीएम के साथ राज घाट पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री (MoS) स्वतंत्र प्रभार, हरदीप सिंह पुरी माैजूद रहे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए विजय घाट के लिए रवाना हुए।

At Rajghat, paid tributes to Bapu.
Gandhi Ji’s commitment to peace, harmony and brotherhood remained unwavering. He envisioned a world where the poorest of the poor are empowered.
His ideals are our guiding light. #Gandhi150 pic.twitter.com/4UHLj1EfhB

— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019


कांग्रेस-भाजपा दोनों कर रहे विशेष आयोजन
वहीं महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी राजघाट पहुंचे। महात्मा गांधी जी की 150वींं जयंती के अवसर पर कांग्रेस और भाजपा दोनों दल देश भर में कई आयोजन कर रहे हैं। कांग्रेस जहां एक सप्ताह के लिए पदयात्रा(पैदल मार्च) का आयोजन करेगी। वहीं भाजपा संकल्प यात्रा का आयोजन करेगी।

At Vijay Ghat, paid tributes to Shastri Ji.
India will never forget the valuable contribution of Shastri Ji. He was a stalwart who never deviated from his ideals and principles, come what may. pic.twitter.com/myP7h3erqt

— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019
गांधी संकल्प यात्रा तीन महीने के लिए बढ़ी

भाजपा ने तो अपनी गांधी संकल्प यात्रा तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। नेताओं को भेजे गए परिपत्र के अनुसार, यात्रा अब 120 दिनों तक चलेगी। अब यह 31 जनवरी, 2020 को समाप्त होगी। इससे पहले, यह 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाली थी। इसके तहत भाजपा ने गांधी के आदर्शों और अहिंसा, स्वराज और सादगी के सिद्धांतों को उनकी 150 वीं जयंती के रूप में प्रचारित करने की योजना बनाई है। यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के पोस्टर, बैनर और किट सीधे पार्टी मुख्यालय से राज्य इकाइयों को भेजे जाएंगे।

 

 

Posted By: Shweta Mishra