Happy National Unity Day and Rashtriya Ekta Diwas 2021 Wishes Quotes Images Status slogan poster Greetings in Hindi : आजादी मिलने के बाद तमाम टुकड़ों में बंटे देश को अखंड भारत बनाने वाले लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती हम सब के लिए बहुत महत्‍व रखती है। तभी तो इस दिन यानि 31 अक्‍टूबर को राष्‍ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। तो आओ हम भी देश को जोड़ने मे करें अपना छोटा सा योगदान और सब लोगों तक पहुंचाएं नेशनल यूनिटी डे 2021 की शुभकामनाएं...

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Happy National Unity Day 2021- Rashtriya Ekta Diwas Wishes, Quotes, Images, Status, slogan, poster, Greetings : हम सब के लिए भले ही यह बात गुजरे जमाने की है कि हमारा देश अखंड भारत कैसे बन पाया। वास्‍तविकता तो यह है कि भारत माता के सच्‍चे सपूत सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ही वो शख्‍स थे, जो किसी के सामने नहीं झुके और देश को एक बनाने के लिए जी जान से जुटे रहे। तभी तो उन्‍हें लौह पुरुष की उपाधि मिली। वल्‍लभ भाई पटेल का जन्‍म 31 अक्‍टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद जिले में हुआ था। अपनी दमदार छवि के कारण उनके नाम में सरदार शब्‍द जुड़ता चला गया और वो सरदार पटेल के नाम से ही विख्‍यात हो गए। पटेल जी आजाद भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे। उन्‍होंने देश की आजादी के दौरान हुए दंगों और तमाम रियासतों की आपसी लड़ाई को कंट्रोल करते हुए संपूर्ण भारत को एक करने में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान को अमर बनाने के लिए वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने Sardar Vallabhbhai Patel की जयंती को National Unity Day यानि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। तो आओ लौह पुरुष को करें दिल से याद और सभी लोगों तक पहुंचाएं एकता दिवस की शुभकामनाएं...

1: राष्ट्रीय एकता है
देश की तरक्की का आधार
इसके बिन सब कुछ है बेकार
राष्ट्रीय एकता दिवस 2021 की शुभकामनाएं...

6: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी
है भारत माता एक हमारी
हैप्‍पी नेशनल यूनिटी डे 2021

7: भारत में अनेकता में एकता का कारण
है हमारी संस्कृति और ज्ञान का उदाहरण...

8: गौतम, गाँधी व नेहरू का देश
यह देता एकता का सन्देश
राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं...

9: हमें तोड़ने वाले खुद टूट जायेंगे
यदि हम सचमुच शिक्षित हों जायेंगे...

10: A man&यs country is not a certain area of land,
of mountains, rivers, and woods, but it is
a principle, and patriotism is loyalty to
that principle. Proud of My Country!
Happy National Unity Day 2021

11: The country will become great only
When unity will become our identity...
Happy Rashtriya Ekta Diwas 2021

Posted By: Chandramohan Mishra