Hartalika Teej 2020 Puja Samagri: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। इस दिन होने वाली श‍िव और माता पार्वती की पूजा में कुछ खास चीजों को शामिल किया जाता है। यहां जानें हरतालिका तीज की पूजन सामग्री...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hartalika Teej 2020 Puja Samagri: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। इस दिन सुबह स्‍नान आदि करके लाल रंग के नए वस्‍त्र पहनती हैं। मेंहदी समेत सोलह श्रृंगार भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। देश में कई जगहों पर यह व्रत निर्जल व निराहार रखा है।खास बात तो यह है कि इस व्रत को सिर्फ सुहागिन ही नहीं बल्कि कन्‍याएं भी रखती हैं। दृकपंचांग डाॅट काॅम के मुताबिक हरतालिका पूजा के लिए सुबह का समय उचित माना गया है। यदि किसी कारणवश प्रातःकाल पूजा कर पाना संभव नहीं है है तो प्रदोषकाल में शिव-पार्वती की पूजा की जा सकती है।
हरतालिका तीज की पूजन सामग्री
हरतालिका तीज की पूजा में, गीली मिट्टी या फिर रेत, लकड़ी की चाैकी, कलश केले का पत्ता, फल, नारियल, लाल व पीले रंग के फूल, बेल पत्र, धतूरा, शमी पत्र, अकांव का फूल, तुलसी की पत्ती, जनेउ, नया वस्त्र, देशी घी, तेल, दीपक, कपूर, कुमकुम, सुपारी, सिंदूर, अबीर, चन्दन आदि को शामिल किया जाता है। पंचामृत, घी, दही, शक्कर, दूध, शहद, मिठाई भी भगवान शिव और माता पार्वती को अपर्ण किया जाता है। इसके अलावा माता गौरी के लिए पूरा सुहाग का सामान जैसे बिंदी, चूड़ी, बिछिया, आलता, काजल, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, माहौर, मेहंदी, लिपिस्टिक, शीशा, कंघा आदि चढ़ाया जाता है।
शिव-पार्वती की विशेष कृपा प्राप्‍त होती
हरतालिका तीज की पूजा विधिविधान से की जाती हैं। मान्‍यता है कि इस व्रत को रखने व विधिविधान से पूजन करने से भगवान शिव-पार्वती की विशेष कृपा प्राप्‍त होती है। शिव पुराण की एक कथानुसार इस पावन व्रत को सबसे पहले राजा हिमवान की पुत्री पार्वती जी ने शुरू किया था। पार्वती ने बालकाल में ही भगवान शिव को पति रूप में मान लिया था। इसके बाद उन्होंने शिव जी को पति स्वरूप प्राप्त करने के लिए इस कठोर व्रत को किया था और लंबे समय तक बिना अन्न-जल त्याग कर तप किया था। ऐसे में उनके तप और आराधना से खुश होकर भगवान शिव ने पार्वती जी को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।
Hartalika Teej 2020 : जानें इस बार कब है हरतालिका तीज, पूजन का शुभ मुहूर्त

Hartalika Teej 2020: ऐसे करेंगी पूजा तो मिलेगा मनचाहा फल, यहां जानें हरतालिका तीज व्रत-कथा से लेकर पूजन विधि तक

Hartalika Teej 2020 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर हाथों में सजाएं ये लेटेस्‍ट और बेस्‍ट मेंहदी डिजाइंस
Hartalika Teej 2020 Wishes Images: अपनों को ऐसे दें हरितालिका तीज की बधाई, व्‍हाट्सएप-फेसबुक पर शेयर करें ये मैसेज व स्‍टेट्स

Posted By: Shweta Mishra