लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल ने कांग्रेस नेता एमकृष्णप्पा की भतीजी रेवती के साथ विवाह रचाया। इस दाैरान सिर्फ परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार थे। कथित ताैर पर विवाह में लाॅकडाउन के उल्लंघन की बात सामने आ रही है। उप मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।

बेंगलुरु (आईएएनएस)। लाॅकडाउन किे बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता एमकृष्णप्पा की भतीजी रेवती के साथ विवाह रचाया है। विवाह कार्यक्रम कर्नाटक के रमांगारा जिले के बिदादी के पास एक फार्महाउस में संपन्न हुआ। फार्महाउस बिदादी से 3 किमी और दक्षिणी राज्य में बेंगलुरु से 45 किमी दक्षिण-पश्चिम में है। शादी में लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन किए जाने का आराेप है। कहा जा रहा है कि शादी शरीक हुए लोगों ने मास्क नहीं पहने थे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ीं। लोगों में इसको लेकर रोष व्याप्त है।

Karnataka: Nikhil Kumarswamy, son of former Karnataka CM HD Kumaraswamy, tied the knot with Revathi, the grand-niece of former Congress Minister for Housing M Krishnappa, today in Bengaluru. pic.twitter.com/HrLpGD5s9p

— ANI (@ANI) April 17, 2020

उल्लंघन किए जाने के आरोपों की जांच का आदेश

ऐसे में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने जिले के पुलिस उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन किए जाने के आरोपों की जांच करने के लिए कहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने और मास्क पहनने के दिशानिर्देश दिए गए थे। ऐसे में यदि शादी समारोह में लाॅकडाउन का कोई उल्लंघन होता है, तो कार्रवाई की जाएगी।

फार्महाउस में डिस्टेंस में बैठाए गए थे रिश्तेदार

वहीं इस संबंध में पूर्व सीएम कुमारस्वामी के प्रवक्ता केसी सदानंद ने कहा लाॅकडाउन का उल्लंघन नहीं हुआ। इस अवसर पर केवल परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे। विवाह पंडाल में आयोजित हुआ और रिश्तेदारों को फार्महाउस में डिस्टेंस में बैठाया गया था। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जिला (रामनगर) एक हरा-भरा स्थान है। यहां आज तक एक भी कोरोना केस की सूचना नहीं है। 28 वर्षीय निखिल ने 22 फरवरी को बेंगलुरु में राज्य कांग्रेस नेता एमकृष्णप्पा की भतीजी रेवती से सगाई की थी।

Posted By: Shweta Mishra