आप भी अगर अपने अकाउंट के लिए HDFC बैंक की सेवाएं लेते हैं तो यह अब आपको थोड़ा महंगा पड़ने वाला है. दरअसल खबर है कि निजी सेक्टर के HDFC बैंक ने अपनी कई सेवाओं पर चार्ज को बढ़ा दिया है. आइए बताते हैं आपको इन खास सेवाओं के बारे में जिनपर अब आपको देना पड़ेगा अतिरिक्‍त शुल्‍क.

1 जून से लागू होंगी नई दरें
खबर है कि बैंक ने रियल टाइम ट्रांसफर मेकनिज्म, डेबिट कार्ड्स व इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) जैसी कई अहम सेवाओं के लिए अपने सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि HDFC की ओर से इन सेवाओं पर अब तक सर्विस चार्ज 43 फीसदी हुआ करता था. उसी को अब बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बैंक की ओर से ये नई दरें 1 जून से लागू की जाएंगी.
कुछ ऐसा कहते हैं अधिकारी
सर्विस चार्ज में इस तरह से बढ़ोतरी को लेकर बैंक के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ऐसा अपने स्ट्रक्चर को दूसरे बैंकों के बराबर लाने के लिए किया है. उनका कहना है कि इस तरह से चार्ज बढ़ने के बाद अब HDFC बैंक के खाताधारक को प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए 750 रुपये का सालाना भुगतान करना होगा. पहले उनको सिर्फ 500 रुपये का भुगतान करना होता था. यही नहीं बैंक की ओर से गोल्ड डेबिट कार्ड के फीस स्ट्रक्चर में भी बड़ा बदलाव किया गया है.
HDFC देता है ये सुविधाएं
गौरतलब है कि HDFC बैंक की ओर से गोल्ड और प्लैटिनम दोनों तरह के डेबिट कार्ड पर कई तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है. बैंक के इस कार्ड से पेट्रोल पंप से 750 रुपये तक महीने में तेल लेने पर 2.5 फीसदी सरचार्ज में छूट मिलेगी. यही नहीं इस कार्ड से एक दिन में 2.75 लाख रुपये तक शॉपिंग भी आराम से की जा सकती है. इसके अलावा बैंक की ओर से गोल्ड व प्लैटिनम कार्डधारक को 5 से 10 लाख रुपये तक की इंश्योरेंस पॉलिसी भी खुद ब खुद मिल सकती है. वहीं अब इन सभी सुविधाओं का लाभी उठाने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

Hindi News from Business News Desk    

 

Posted By: Ruchi D Sharma